logo

जाजू कॉलेज में युवा उत्सव का हुवा आयोजन, छात्राओ ने दी प्रस्तुतियां 

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच में आज 14 सितंबर गुरुवार से युवा उत्सव का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार किया गया।जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जाजू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एन के डबकरा नेजानकारी देते हुए बताया कि ।श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच में आज गुरुवार से युवा उत्सव का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशा नुसार किया जा रहा है।जिसमें महाविद्यालय स्तर पर 22 विधाओं का आयोजन युवा उत्सव के दौरान किया जा रहा है।इन 22 विधाओं में सांस्कृतिक साहित्यिक संगीत नृत्य एवं स्मांकन से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही है महाविद्यालय में युवा उत्सव स्व. प्रो.श्रीमती निर्मला खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित किया जाता है। महाविद्यालय स्तर पर 14,15,16 एवं18 सितंबर को प्रतियोगिताओं का आयोजन कियाजाएगा ।महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं जिले के लिए सहभागिता करेगी जो कि नीमच जिले के विभिन्न शासकीय अशासकीय महाविद्यालयों में 21, 22, 23,24 सितंबर को आयोजित की जाएगी।जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी संभाग के लिए सहभागिता करेंगे।आज युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे रंगोली प्रतियोगिता से किया गया।ओर 12 बजे से एकल, समूह नृत्य एवं गायन एवं वादन की विभिन्न विधाओं का आयोजन किया गया।

Top