logo

विश्व ओजोन दिवस पर व्याख्यानमाला सम्पन्न

सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में प्राचार्य प्रो. सोनिया गोसर की अध्यक्षता में विश्व ओजोन दिवस 16 सितंबर 2023 को जिसका विषय ओजोन परत को स्थिर कर जलवायु परिवर्तन में कमी लाना है पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो.दिनेश चंद्र सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व ओजोन दिवस जिसे ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में भी जाना जाता है।यह दिन हमारे ग्रह पृथ्वी की सुरक्षा में ओजोन परत द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है तथा इस कार्यक्रम का उद्देश्य पृथ्वी पर जीवन के संरक्षण में ओजोन परत की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विश्व भर में लोगों को शिक्षित एवं जागरूक करना है।मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक नरेंद्र राठौड़ (रसायन शास्त्र) ने अवगत कराया कि मुख्यतः इस दिवस के आयोजन की वजह यह है कि ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।साथ ही सरकारों,संगठनों और व्यक्तियों को ओजोन परत की सुरक्षा,ओजोन-क्षयकारी पदार्थों के उत्सर्जन को कम करने और पर्यावरणीय स्थिरता को आगे बढ़ाने में अपने प्रयासों को जारी रखने में प्रोत्साहित करता है।प्रो.जावेद हुसैन कुरैशी ने ओजोन परत के महत्व और इसकी रक्षा के लिए चल रहे प्रयासों की जानकारी दी।मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल और वैश्विक जागरूकता के माध्यम से हम ओजोन परत की मरम्मत और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और अधिक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ.परमलाल अहिरवार,डॉ.भरत चौहान,डॉ. शैलेष पहाड़े,डॉ. हरिप्रकाश मिश्रा,डॉ.जयसिंह यादव,अभिषेक सालवी,विजय टांक,गुणबाला पाराशर तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Top