logo

बाबा रामदेव जन्मोउत्सव के असवर पर दो दिवासिय आयोजन के तहत निकली भव्य वाहन रैली

नीमच। जन-जन के आस्था के केन्द्र बाबा रामदेव का जन्मोत्सव 17 सितम्बर, रविवार को श्रद्धा,उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया जावेगा।इस अवसर पर बघाना में धनेरिया रोड़ स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर दो दिवसीय आयोजन रखा गया है।आयोजन का शुभारंभ 16 सितम्बर, शनिवार को विशाल वाहन रैली से किया गया।रेगर समाज समिति के अध्यक्ष यशपाल (बंटी) आर्य ने बताया कि वाहन रैली प्रातः 10 बजे बाबारामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए पुनः बाबा रामदेव मंदिर पर पहुची जहा वाहन रैली का समापन किया गया।वाहन रैली में नीमच-मंदसौर जिले तथा समीपस्थ निम्बाहेड़ा, छोटी सादडी से समाज के विभिन्न संगठन
आमद मेवाड़-मालवा रेगर समाज समितिभादवामाता अखिल भारतीय रेगर महासभा, गंगापुत्र रेगर महासंघ, म.प्र. प्रांतीय रेगर महासभा जिला नीमच-मंदसौर के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल हुवे। वही 16 सितम्बर, शनिवार को रात्रि 9 बजे से बाबा रामदेव की भव्य भजन संध्या आयोजित की जाएगी जिसमें भेरूलाल भाट एवं हेमलता राव- उदयपुर द्वारा बाबा के मधुर राजस्थानी भजनों की प्रस्तुतिया दी जाएगी तथा भादवा सुदी बीज 17 सितम्बर रविवार को विशाल शोभायात्रा प्रातः 10 बजे से निकाली जाएगी। जिसमें बाबा की सवारी, ध्वजा, बेण्ड ढ़ोल आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

Top