सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली जिला नीमच (मध्यप्रदेश) में गत दिनों क्रास कंट्री (10 किलोमीटर) (पुरुष / महिला) चयन स्पर्धा का आयोजन प्राचार्य सोनिया गोसर की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. हरिप्रकाश मिश्र कीड़ा अधिकारी (अतिथि विद्वान),सहायक प्राध्यापक डॉ. जयसिंह यादव (अतिथि विद्वान),सहायक प्राध्यापक परमलाल अहिरवार (अतिथि विद्वान),सहायक प्राध्यापक दिनेशचंद्र सालवी (अतिथि विद्वान),सहायक प्राध्यापक शैलेष पहाड़े (अतिथि विद्वान),सहायक प्राध्यापक जावेद हुसैन कुरैशी (अतिथि विद्वान),सहायक प्राध्यापक डॉ. भरतलाल चौहान (अतिथि विद्वान),ग्रंथपाल रामबाबू शर्मा (अतिथि विद्वान), कार्यालयीन स्टाफ विजय टॉक,गुणबाला आदि ने स्पर्धा संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इसके अतिरिक्त पुलिस थाना सिंगोली द्वारा यातायात एवं कानून व्यवस्था को संभाला गया। इस प्रतियोगिता में कुल 5 छात्रों में से 2 छात्र / खिलाड़ियों मोइनउद्दीन एवं कमलेश धाकड़ का अंतरमहाविद्यालयीन क्रॉस कंट्री (पुरुष / महिला),विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के लिए चयन किया गया जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों ने 15 सितम्बर 2023 को प्रातः 7:30 बजे विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन (मध्यप्रदेश) में डॉ. हरिप्रकाश मिश्र क्रीड़ा अधिकारी (अतिथि विद्वान) के साथ भाग लिया।