नीमच। भगवान श्री महावीर स्वामी जी का जन्म वाचन श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के सानिध्य में महिला मण्डल द्वारा दिवाकर भवन के सामने वात्सल्य भवन पर धूमधाम से मनाया गया।बता दे कि जैन समाज के पर्यूषण महापर्व के तहत भगवान महावीर का जन्म वाचन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है परीक्षण महापर्व की पांचवें दिन भारत के साथ-साथ विदेश में भी जैन धर्मावलंबियों और लंबियों द्वारा भगवान महावीर का जन्म वाचन समारोह मनाया जाता है वर्धमान स्थानक पर आज पर्युषण महापर्व के अंतर्गत जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकार भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन पंडित रत्न प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी महाराज साहब प्रवर्तक चंद्रेश मुनि जी महाराज साहब सेवा भावी अभिजीत मुनीजी महाराज साहब श्री विजय सुमन जी सतियाजी महारा साहब के सानिध्य में बड़े ही धूमधाम से जन्म वाचन समारोह मनाया गया इस पर्व के अंतर्गत कल्पसूत्र में उल्लेखित भगवान महावीर के जन्म प्रसंग का वाचन कर सुनाया गया तथा उनके दिए गए उपदेशों को जीवन में धारण करने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम में माता कृष्णा ने भगवान महावीर स्वामी के जन्म के पूर्व 14 महास्वप्न देखे थे वह 14 सपनो की एक सुंदर प्रस्तुति महिला मण्डल के द्वारा दी गयी साथ ही महावीर जन्म का महोत्सव मनाया गया पर्वाधिराज पर्यूषण में दोपहर 2 बजे से प्रत्येक दिन महिलाओं के धार्मिक मंनोरंजन गेम्स करवायें गए।जिसमे महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अनेक धार्मिक प्रतियोगिताएं भी यहां करवाई गई है आज के जन्म महोत्सव में त्रिशला रानी रेखा अनुराग जैन सिद्धार्थ राजा माया शोभाराम विरवाल महावीर बने छोटे से प्रिंस नलवाया चंदा कोठारी सविता भामावत चंदा महता किरण जैन मंजु सहलोत स्नेहलता सहलोत संतरा वीरवाल इंदु घोटा प्रियंका बंब श्रद्धा पटवा संगीता नाहर आदि काफी संख्या में महिलाओं ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में आभार कार्यक्रम संयोजक व संचालन आशा सांभर रानी राणा संगीता जारोली ने माना।