logo

नेहरू युवा केन्द्र नीमच के मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत सिंगोली में मंत्री श्री सकलेचा ने अमृत कलश में मिट्टी व अक्षत डालकर की सहभागिता

सिंगोली(निखिल रजनाती)।नेहरू युवा केन्द्र(युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार)नीमच द्वारा जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के आह्वान पर देश के वीरो का वन्दन करने के लिए व देश की माटी को नमन करने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम जिले में चलाया जा रहा है जिसके तहत 18 सितम्बर सोमवार को सिंगोली में मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पवित्र मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में डालकर अभियान में सहभागिता की।मंत्री श्री सकलेचा ने उपस्थितजनों को कहा कि हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है यही हमारी विचारधारा है इसी को लेकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणा से और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूरे देश में पवित्र मिट्टी संग्रह करके अमृत कलश बनाकर उसमें रखेंगे फिर देश के कोने-कोने से 7500 अमृत कलश इकट्ठा होकर दिल्ली कर्तव्य पथ पर जाएँगे।प्रधानमंत्री श्री मोदी जी अमृत कलश की मिट्टी हमारे वीरों के सम्मान में विकसित अमृत वाटिका (उद्यान)में रखेंगे।युद्ध स्मारक के सामने 7500 पौधों को जहां पर रोपा जाएगा।उस जगह को अमृत वाटिका के नाम से जाना जाएगा।इस दौरान कार्यक्रम संयोजक एनवाईवी राकेश जोशी,भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल धाकड़,जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण,भाजपा जिला मंत्री सुनीता मेहता,मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता उपस्थित रहे।

Top