सिंगोली(निखिल रजनाती)।अखंड सौभाग्य की कामना का परम पावन व्रत हरतालिका तीज 18 सितम्बर सोमवार को विधि विधान से तहसील परिसर स्थित महादेव मंदिर पर मनाया गया।हरतालिका तीज व्रत के पवित्र मौके पर सुहागिनों ने निर्जला उपवास रखकर पति के दीर्घायु सुख-समृद्धि,उन्नति-प्रगति और यश की कामना को लेकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना की।इस व्रत में महिला मण्डल द्वारा विभिन्न वनस्पतियों की पत्तियां फूलों-फल,मिठाईयाँ,तरह तरह के 56 प्रकार के व्यंजन अपने हाथों से बनाकर भगवान महादेव को 56 भोग लगा कर पूजा अर्चना करते हुए भजन कीर्तन पर नाचते गाते हुए क्षैत्र में अच्छी बरसात की कामना पूरी करने पर हर्ष उल्लास से महादेव की भक्ति में झूम उठी।ऐसा मत है कि महिलाएं यह व्रत अखंड सौभाग्य कामना के लिए रखती है वहीं कुछ जगहों पर कुंवारी लड़कियाँ भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को रखती हैं।हरतालिका तीज व्रत के दिन मां पार्वती और शिवजी की पूजा की जाती है।हरतालिका तीज व्रत बेहद कठिन होता है क्योंकि यह व्रत पूरे 24 घंटे निर्जला व्रत होता है और पूरे दिन व्रत रखने पर अगले दिन चतुर्थी पर इसका पारण होता है।इस आयोजन में नगर के सभी वर्गों की महिलाओं ने सामुहिक सहयोग कर सहभागिता की।