logo

क्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बैतूल में 

छात्राएँ लहराएगी अपना परचम 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिंगोली की अंडर 19 तरुण वर्ग की छात्राओं ने बड़नगर में आयोजित प्रांत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें उन्होंने फाइनल मैच में इंदौर विभाग को हराकर विजेता स्थान प्राप्त किया।सिंगोली की छात्राएँ राधा,निशा,श्वेता,कविता,शिवानी, कविता,संजनी डे के खेल ने अपने खेल से बड़नगर के खेल प्रेमियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।बड़नगर के खेल प्रेमियों ने छात्राओं के खेल की प्रशंसा करते हुए उन्हें पारितोषिक भी प्रदान किया।कबड्डी में बेस्ट रेडर का पारितोषिक निशा धाकड़ को दिया गया।विद्यालय के खेल शिक्षक ने बताया कि अब ये छात्राएँ मालवा प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए बैतूल में आयोजित होने वाली क्षेत्री स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी।छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य धरमचंद गहलोत,केशव शिक्षण समिति और विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएँ दी।

Top