logo

सिंगोली में विधि विधान से की गई गणपति जी की स्थापना

सिंगोली(संवाददाता)।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश उत्सव पर्व की धूम पूरे सिंगोली नगर में गणेश चतुर्थी पर देखने को मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगोली नगर में श्री बजरंग व्यायामशाला,श्री किलेश्वर बालाजी मंदिर,बापू बाजार सिंगोली,माधव विलास सिंगोली सभी स्थानों पर आयोजक मंडलों द्वारा बड़े हर्ष के साथ पूजन अर्चन कर गणपति जी महाराज की स्थापना की गई।19 सितम्बर मंगलवार को बापू बाजार सिंगोली में विधि विधान से गणेश जी की स्थापना शाम 4:00 बजे हुई जहाँ आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान भक्तजन राकेश जोशी,चेतन व्यास,दीपक पांडे,दीपक सेन,निखिल गोस्वामी,राहुल सुथार,अशोक धाकड़,अंकित व्यास,विक्की विश्वास,सोनू सेन,बाबू गुर्जर,अरविंद सुथार,रौनक सोनी,सुधांशु शर्मा,अभिषेक जाट सहित कई भक्तजन उपस्थित रहे।

Top