सिंगोली(निखिल रजनाती)।आदर्श शिशु विद्या मंदिर (हाईस्कूल) सिंगोली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी पुलिस थाना सिंगोली,डॉ. इतेशकुमार व्यास स्वास्थ्य विभाग सिंगोली थे।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा गणेश जी व मां शारदे की पूजा अर्चना की तथा टीआई ने दीप प्रज्ज्वलित किया।कार्यक्रम में बालिका अक्षरा व नेहा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य प्रकाशचंद्र जोशी द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया।स्वागत गीत सुश्री अक्षरा बैरागी व माया ने प्रस्तुत किया।बालिका अक्षरा मिट्टी के गणपति बनाकर विद्यालय में लाई व पूजा स्थान पर पूजा में रखे गए,अतिथियों के पूजा अर्चना के बाद सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं व बालक - बालिकाओं ने गणेश जी की आरती उतारी।आखिरी में गणेश जी को लड्डूओं का भोग लगाकर बच्चो व स्टाफ में लड्डू वितरण किए गए।सभी बालक - बालिकाओं ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी।