सिंगोली(निखिल रजनाती)।19 सितम्बर मंगलवार को स्थानीय संस्था सरस्वती शिशु मंदिर अहिंसा पथ शाखा में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया।इस दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था।भगवान श्री गणेश पार्वती और महादेव के पुत्र है।गणेश चतुर्थी हिन्दू परंपरा के अनुसार तब मनाई जाती हैं जब माना जाता है कि गणेश जी का जन्म भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था।कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान श्री गणेशजी की प्रतिमा को शाखा प्रभारी दिलीपकुमार कछाला तथा आचार्य परिवार द्वारा ढोल-नगाड़ों की धुन के साथ विद्यालय लाया गया फिर गणेशजी की बड़े प्रेम और श्रद्धा के साथ स्थापना की गई।स्थापना के पश्चात गणेशजी का विधिपूर्वक पूजन करके बड़े भाव से श्री गणेशजी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी से अनन्त चतुर्दशी तक गणेशोत्सव मनाया जाता हैं।अन्त में मौजूद शिक्षिकाओं द्वारा गजाननजी के स्वागत में मनमोहक गरबा नृत्य किया गया।