logo

नीमच में चोरों के हौसले बुलंद, 4 मकानों को बनाया निशाना, परिवारों को धारदार हथियार के साथ धमकाकर की मारपीट, ले उड़े नगदी और जेवरात

नीमच।केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कनावटी में स्थित कर्मचारी कॉलोनी में बीती रात  चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे की वह धारदार हथियार लेकर घरों में घुसे और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और हजारों की नगदी एवं जेवरात ले उड़े।पीड़ित परिवार ने बताया कि बीती रात्रि 2 से 3 बजे के बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और चार मकानों के ताले चटकाएं। करीब पांच बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। कर्मचारी कॉलोनी में निवासरत सुरेश पिता प्रभुलाल जाटव के घर में चैनल गेट का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर सो रहे परिवारों को उठाया और धारदार हथियार से लकड़ी का दरवाजा तोड़ दिया है। पति पत्नी के साथ मारपीट कर सोने की अंगूठी मंगलसूत्र 3 हजार ले उड़े । इसी प्रकार रमेश पिता रघुदास बैरागी के घर दरवाजे के कुंडी तोड़ कर  मारपीट करते हुए महिला से मंगलसूत्र चांदी की चेन व 60 हजार की नगदी ले गए। रमेशचंद्र पिता भेरूलाल धनगर व कमलेश पीता अमरा मेघवाल के मकान को भी चोरो ने निशाना बनाते हुए नगदी और जेवरात पर हाथ साफ किया है। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही केंट पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुकन करने के बाद पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खांगाले है।अब  पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

Top