logo

सीआरपीएफ के डीएसपी ने अमृत कलश में मिट्टी व अक्षत डालकर की सहभागिता

सिंगोली(निखिल रजनाती)।नेहरू युवा केन्द्र(युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार) नीमच द्वारा जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश के वीरों का वन्दन करने के लिए व देश की माटी को नमन करने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम जिले में चलाया जा रहा है जिसके तहत 20 सितम्बर बुधवार को सिंगोली में सीआरपीएफ के डीएसपी सतीश कुमार ने पवित्र मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में डालकर अभियान में सहभागिता की।सीआरपीएफ के डीएसपी सतीश कुमार ने उपस्थितजनों को कहा कि हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है,यही हमारी विचारधारा है मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूरे देश में पवित्र मिट्टी संग्रह करके अमृत कलश बनाकर उसमें रखेंगे फिर देश के कोने-कोने से 7500 अमृत कलश इकट्ठा होकर दिल्ली कर्तव्य पथ पर जाएँगे।प्रधानमंत्री मोदी जी अमृत कलश की मिट्टी हमारे वीरों के सम्मान में विकसित अमृत वाटिका (उद्यान)में रखेंगे।युद्ध स्मारक के सामने 7500 पौधों को जहां पर रोपा जाएगा उस जगह को अमृत वाटिका के नाम से जाना जाएगा।इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों को स्वच्छ भारत अभियान के तहद स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम संयोजक एनवाईवी राकेश जोशी,भावना सेन,महेंद्रसिंह राठौड़,शौकीन,वार्ड नं.6 के पार्षद सुनील सोनी,विकास सेन,जीवन,संजय सुतार,नगर परिषद के कपिल राजावत,मंगल सोनी,सचिन टांक,अंतरसिंह व नगरवासी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top