नीमच। श्री सीताराम जाजु कन्या महाविद्यालय में गुरुवार से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न विधाओं में जिले के लगभग 7 से अधिक महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्री सीताराम जाजु कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एन के डबकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से श्री सीताराम जाजु कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है इस युवा उत्सव की शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता से की गई है जिसका विषय मेरा वोट मेरा अधिकार रखा गया था इस रंगोली प्रतियोगिता में 6 महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक रंगोली यहां बनाई है इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में 22 विधाओं जिसमें गायन नृत्य एकल नृत्य नृत्य नाटिका शास्त्री गायन जैसी विधाओं में जिले के करीब 7 से अधिक महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुतिया दि है जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम आने वाली छात्राएं व समूह विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी, और विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम आने वाली छात्राएं राज्य स्तर पर भोपाल में भाग लेगी।