logo

रेफर के दौरान 108 इस्टाफ़ ने एम्बुलेंस में करवाई सफल डिलेवरी, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित, उदयपुर हॉस्पिटल किया भर्ती

नीमच। जिले में रेफर के दौरान एंबुलेंस स्टाफ द्वारा सफल डिलीवरी करने के कई मामले पूर्व में भी सामने आए हैं ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया है जहां नीमच के बघाना निवासी एक महिला को नीमच जिला चिकित्सालय से उदयपुर के लिए रेफर किया गया था परंतु बीच में महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे अधिक प्रसिद्ध पीड़ा होने लगी,जिसके बाद एंबुलेंस के ईएमटी द्वारा एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ी कर महिला की सफल डिलीवरी एंबुलेंस में ही कराई गई।जिसमे जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है सफल डिलीवरी के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से जच्चा और बच्चा को उदयपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। 108 एंबुलेंस के ईएमटी तेजकरण मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच जिला चिकित्सालय से पठारी मोहल्ला बघाना निवासी 24 वर्षीय महिला लक्ष्मी बाई पति आनंद लोधा को उदयपुर के लिए रेफर किया गया था। परंतु रास्ते में ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और अधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण हमारे द्वारा डिप्टी मैनेजर आशु देव से अप्रूवल लेकर एंबुलेंस में ही डिलीवरी करने का निर्णय लिया गया अप्रूवल मिलने के बाद पायलट कमलेश रावत द्वारा एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी की गई और परिवार की मौजूदगी में सफल प्रसूति एंबुलेंस में ही करवाई गई जिसमें जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उसके बाद दोनों को उदयपुर भर्ती किया गया है जहां दोनों का उपचार चल रहा है तेजकरण मालवीय ने बताया कि हमें इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है और किसी भी विषम परिस्थिति में मरीज को बेहतर उपचार मिले उसके लिए हम सदैव तत्पर रहते हैं।

Top