जीरन।आज दिनांक 30 /12/ 2021 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रभारी प्राचार्य डॉ दीपा कुमावत के निर्देशन में शासकीय महाविद्यालय जीरन में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा, विषय स्वतंत्रता संग्राम में हुई विभिन्न घटनाओं का चित्रण पर विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से चित्रण प्रस्तुत किए।
जिसमें पहला स्थान दीप कुंवर, बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा ने प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में अमृत महोत्सव प्रभारी प्रो. उन्नति कौशल समिति सदस्य डॉ गीतांजलि वर्मा एवं समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रहे।