logo

मनासा तहसीलदार का रीडर 12000 रूपए की रिश्वत लेते ट्रेप

नीमच। जिले की मनासा तहसील कार्यालय में उज्जैन लोकायुक्त ने कार्रवाई को अंजाम दिया है जहां तीन अलग-अलग मामलों में ₹12000 की रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उज्जैन लोकायुक्त टीआई दीपक सेंघवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मनासा तहसील कार्यालय में फरियादी बलराम बैरागी निवासी इंदौर से मकान का कब्जा दिलाने को लेकर पंचनामा बनाने की तीन अलग-अलग मामलों में बाबू विवेक चौहान द्वारा ₹18000 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसमें ₹15000 का लेनदेन तय हुआ। जिसमें आज शुक्रवार को ₹12000 फरियादी द्वारा बाबू विवेक चौहान को रिश्वत दी गई जिसे उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम में डीएसपी राजेश पाठक और इंस्पेक्टर दीपक सेंघवार द्वारा यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। दोषी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Top