नीमच। श्री चन्द्रवंशी ग्वाला-गवली समाज,ग्वालटोली के तत्वावधान में नवयुवक मण्डल एवं महिला मण्डल द्वारा 23 सितम्बर शनिवार को राधा अष्टमी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास ओर धूम धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान समाजजनो द्वारा ग्वालटोली स्थित राधा कृष्ण मंदिर से चल समारोह भी निकाला गया।चल समारोह राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुआ जो ग्वालटोली के विभिन्न गलियों से होता हुआ पुनः राधा कृष्ण मंदिर पर समाप्त हुआ, चल समारोह में सबसे आगे डीजे पर भक्ति गीत बज रहे थे डीजे के पीछे बड़ी संख्या में महिलाएं नृत्य करती हुई चल रही थी चल समारोह में ढोल ढमाकों के साथ समाज के वरिष्ठ व युवा वर्ग शामिल रहा,पीछे रथ में लड्डू गोपाल विराजित थे और उनके पीछे ट्रेक्टर में भी राधाकृष्ण की झांकी शामिल रही,समाज के वरिष्ठ धन्नालाल पटेल व दिलीप ग्वाला ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज शनिवार को राधा अष्ठमी के अवसर पर दोपहर 12 बजे से क्षेत्र में भव्य चल समारोह श्री राधा-कृष्ण मंदिर से प्रारम्भ किया गया जो क्षेत्र के विभिन्न गली-मोहल्लों से होता हुआ पुनः मंदिर पहुँचकर सम्पन्न हुवा। चल समारोह में डीजे, ढोल, ध्वजा के साथ आकर्षक घोडा बग्गी में श्री राधा-कृष्ण की मनमोहक झाँकी एवं अन्य बच्चों की झाँकी शामिल थी साथ ही राधा कृष्ण मंदिर पर संध्या आरती के बाद 56 भोग का आयोजन भी किया गया है। समाज द्वारा राधा अष्टमी का पर्व विगत दो वर्षों से मनाया जा रहा है इस वर्ष राधा अष्टमी पर्व को भव्य रूप से मनाया गया है।