सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर हुआ।रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना एवं रासेयो का लक्ष्यगीत का गायन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य सोनिया गोसर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण का पर्यावरण के संरक्षण में विशेष महत्व है,प्रत्येक स्वयंसेवक को आगे बढ़कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।उन्होंने रासेयो को पर्यावरण जागरूकता के लिए भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं और प्रकृति को बचाने का मंच बताया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिंगोली पुलिस थाने पर तैनात सुभाषकुमार ने रासेयो के स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण के बारे में विस्तृत रूप से बताया,उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण द्वारा हम किस प्रकार सामाजिक और मानव विकास के अपने कर्तव्य को जानकर देश का विकास कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि देश के विकास के लिए व्यक्ति निर्माण परिवार निर्माण और समाज निर्माण आवश्यक है इसके लिए पर्यावरण जागरूकता का होना परम आवश्यक है।देश का पर्यावरण अच्छा होने पर घर परिवार और समाज के साथ उसे देश की नींव मजबूत होती है।विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के महत्व और इसके लाभ के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।इस कार्यक्रम को देखते हुए कहा कि रासेयो इकाई के स्वयंसेवक महाविद्यालय की परंपराओं को इन कार्यक्रमों के द्वारा आगे बढ़ा रहे हैं तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति देश तथा सामाजिक विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण न केवल लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद करती है बल्कि पर्यावरण संरक्षण,प्रदूषण को नियंत्रित करने,वातावरण को शुद्ध करने आदि में भी मदद करती है। लोगों पर्यावरण के प्रति जागरूक होने और सामाजिक और मानव विकास के अपने अधिकारों को जानने की जरूरत के बारे में जागरूकता करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।स्वयंसेवकों को कार्यक्रम करने पर बधाई दी।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जैसे पोस्टर निर्माण,रंगोलीनिर्माण,वाद विवाद भाषण इत्यादि अधिक से अधिक स्वयंसेवक प्रतियोगिताओं में भाग ले एवं प्रथम,द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया जाएगा आभार अंग्रेजी विभाग के सभी जावेद हुसैन कुरेशी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर भरतलाल चौहान,डॉक्टर परमलाल,डॉक्टर हरिप्रकाश , जावेद हुसैन कुरैशी,दिनेशचंद सालवी,डा जयसिंह यादव, शैलेश,विजयकुमार,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा तथा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं रासेयो के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।