नीमच। शहर में इन दोनों समूह लोन का कार्य तेजी से चल रहा है और समूह लोन के नाम पर महिलाओं के साथ ठगी के कई मामले पूर्व में भी सामने आए हैं ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया जिसमें ग्रुप लीडर द्वारा समूह लोन की किस्त जमा करने के नाम पर महिलाओं के साथ ठगी की गई है यही नहीं उधारी के रूप है अदायगी के समय जहरीली वस्तु खाकर झूठे केस में फंसने की धमकी भी महिला द्वारा पीड़ित पक्ष को दी गई है उक्त मामले में निष्पक्ष जांच और दोषी महिला ग्रुप लीडर पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शनिवार को समूह की महिलाएं एवं रुपए उधार देने वाला पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने एसपी अमित कुमार तोलानी के नाम एक ज्ञापन एसपी प्रतिनिधि आजाक थाना प्रभारी के एल पटेल को सोपा है जिसमें बताया गया कि हम फरियादी रिसाला मस्जिद के पास नीमच मे निवास करती है और समुह से लोन लेकर हमारे द्वारा अपनाव्यवसाय किया जाता है हम उसकी किश्ते जमा कराती है जिसमे हमारी ओर से बंधन बैंक व अन्य बैंक द्वारा परवीन बी को लीडर बना रखा है और हमारी किश्ते भी परवीन बी पति मोहम्मद असलम द्वारा लेकर जमा की जाती है ओर उसके द्वारा बैंक में जमा कराई जाती थी। हम ने बंधन बैंक,आशिर्वाद बैंक व सुयोदय आदि बैंको से हमारे नाम से लोनलेकर उसकी किश्ते पुरी हो जाने के बाद हम सभीमहिलाओ से परवीन व उसका पति मोहम्मद असलम कहते थे कि तुम्हारा लोन पुरा हो गया है और एनओसी आने पर नया लोन होगा ओर हमसे हस्ताक्षर व अंगुठा निशानी करवाती थी इस प्रकार हमारे नाम सेपरवीन बी व उसके पति मोहम्मद असलम ने डबल लोन ले लिये ओर हमे उसकी जानकारी तक नही है परवीन बी व मोहम्मद असलम ने मिलकर हमारे नाम से लोन लेकर किश्ते नही भरी ओर जब बैंक द्वारा हमासे किश्तो की मांग की गई है तो हमे ज्ञात हुआ कि हमारे नाम से डबल लोन ले लिया गया है जबकि हम सभीमहिलाओ को ज्ञात नही है कि यह किस कागजो पर हस्ताक्षर और अंगुठा करवाये गए थे।परवीन बी व मोहम्मद असलम ने हम महिलाओं से व मोहल्ले के कई महिलाओं और पुरुषों से उधारी के नगद रूपये भी ले रखे है और लाखो रूपये ऐठने के बाद इन लोग द्वरा किसी का रूपया देना नहीं पड़े इस कारण जहर खाकर लोगो को फसाने की धमकी दी जा रही है और हम लोगो से बैंक वाले जबरन वसुली के लिए घर आकर धमकीयां दे रहे है जब ज्ञात हुआ कि इन दोनो पति पत्नि ने मिलकर हमारे साथ धोखाधडी की है और हमे झुठा फसाने के लिए मरने का नाटक किया जा रहा हैओर जहर खाकर अस्पताल में भर्ती होकर रफीक व मोहम्मद इमरान की झूठी रिपोर्ट की है ओर झूठे केस में फ़साने की धमकियां दी जा रही है। जबकि परवीन बी ओर उसके पति ने पुरे मोहल्ले को अपने षडयंत्र का शिकार बना रखा है सभी के नाम से लोन ले रखे और कई व्यक्तियो से नगद उधार ले कर उल्टा हमे ही फसाने के लिए दोनो पति पत्नि जहर खाकर आत्महत्या करने का नाटक करते है दिए गए आवेदन में मांग की गई है की मोहम्मद असलम व उसकी पत्नि परवीन बी के द्वारा किये गये फर्जीवाड़े व धोखाधडी पूर्वक कार्य की जांच कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सपना के दौरान शाहिद भी शबनम भी शबीना भी रशीदा भी नसरीन बानो रेहान तरन्नुम फरहीन मोहम्मद रफीक मोहम्मद इमरान भूरा कुरैशी मो हयात सहित बड़ी संख्या में महिलाए मोजूद रही।