नीमच। अग्रवाल ग्रुप परिवार, नीमच के तत्वावधान में अग्रवाल ग्रुप महिला प्रकोष्ठ द्वारा आज 24 सितम्बर रविवार को स्थानीय सीएसवी अग्रोहा भवन पर श्री राधा अष्टमी उत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर फूलों की होली खेली गई साथ ही विभिन्न सांस्क्रतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें भक्ति के अपार, आया राधा अष्टमी का त्यौहार, कुछ नया करने का मन में आया विचार, तो आज देखें भक्त और भगवान का प्यार, रामजी के झूठे बेर खाना गोविन्दजी का दौड़े चले आना कर्मा बाई का खिचड़ा या फिर विट्ठल भगवान की कहानी थीम पर कार्यक्रम आयोजित हुवे। कृष्णजी के मोहिनी रूप एलईडी स्क्रीन पर दिखाए गए।आयोजन में बच्चों की राधा-कृष्ण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। उक्त जानकारी अग्रवाल ग्रुप, नीमच के अध्यक्ष कमलेश गर्ग (दड़ौली) द्वरा दी गई।