logo

यादव समाज द्वारा मनाया गया फुलडोल ग्यारस पर्व, निकली वाहन रैली

नीमच। यादव समाज नीमच कैंट द्वारा सोमवार को समाज का 99 वा स्वाभिमान पर्व फूल डोल ग्यारस बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।यादव समाज द्वारा मूलचंद मार्ग स्थित सतनारायण मंदिर से सोमवार सुबह विशाल वाहन रैली निकाली गई यह वाहन रैली सत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ हुई जो दशहरा मैदान मार्ग विजय टॉकीज चौराहा कमल चौक से ग्वालटोली तिराहा विश्राम ग्रह के सामने से होते हुए यादव मंडी नीमच सिटी पिपली चौक प्रताप चौराहा सिटी मार्ग बस स्टैंड बारादरी घंटाघर कुमारा गली होते हुए पुनः यादव मंडी मूलचंद मार्ग स्थित सत्यनारायण मंदिर पहुंची जहां वाहन रैली का समापन किया गया।जहा विभन्न आयोजन हुवे।

Top