नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले गाड़ी लोहार बस्ती निवासी 17 वर्षीय बालक की अज्ञात जहरीले जानवर के काटने से नीमच के निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन बालक के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया है वहीं मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की हैजिला चिकित्सालय में मृतक बालक के परिजन गिरधारी लाल गाड़ी लोहार ने जानकारी देते हुए बताया कि नैना लाल पिता स्वर्गीय भीमा लाल उम्र 17 वर्ष जाती गाड़ी लोहार निवासी कुकड़ेश्वर बीती रात अपने घर में सो रहा था कि उसे हाथ में किसी जहरीले जानवर ने काट लिया इसके बाद उसे देवरे पर भी ले जाया गया परंतु उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया तो उसे सोमवार को सुबह नीमच के निजी नर्सिंग होम लाया गया जहां सुबह 8:00 से 9:00 के बीच उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।सिटी पुलिस अधिकारी शंभू सिंह चौहान ने बताया कि कुकड़ेश्वर निवासी नैना लाल पिता भीमा लाल गाड़ी लोहार उम्र 17 वर्ष को बीती रात किसी अज्ञात जहरीले जानवर ने काट लिया था जिससे उसकी मौत हुई है मामले में मृतक बालक का पीएम करा कर शव परिजनों को सोपा गया। वही मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।