logo

दो दिवसीय तहसील व जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न

नीमच। शासकीय उच्चतर बालक माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मैदान परिसर में सोमवार व मंगल वार को तहसील व जिला स्तरीय बालक बालिका 17 वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 18 खिलाड़ियों का चयन कर नीमच जिले की टीम बनाई जाएगी जो आगामी दिनों में होने वाली संभाग स्तरीय टूर्नामेंट प्रतियोगिता में नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता सहसंयोजक भारत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील व जिला स्तरीय दो दिवसीय बालक बालिका 17 वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नीमच के क्रमांक 2 मैदान परिसर में आज और कल किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के 200 से अधिक बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया है कल मंगलवार को जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन भी नीमच के इसी मैदान में होगा। सोमवार और मंगलवार की प्रतियोगिता में नीमच जिले की टीम का चयन किया जाएगा साथ ही आगामी 30 तारीख को संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं भी नीमच में ही आयोजित की जाएगी जिसमें यह चयनित टीम नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। इसके अलावा नीमच जिले को राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का दायित्व भी मिला है जिसकी तैयारी भी हमारे द्वारा की गई है और वह प्रतियोगिता भी बेहतर तरीके से यहां संपन्न कराई जाएगी।

Top