नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरखेड़ा सोंधिया निवासी 26 वर्षीय युवक ने नीमच बस स्टैंड के समीप स्थित शिव कृपा लाज के कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक द्वरा आत्महत्या की जानकारी मिलते ही लाज के बाहर बड़ी संख्या में भिड़ एकत्रित हो गई,वहीं सूचना पर पुलिस भी शिव कृपा लाज पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर युवक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सोपा गया है जानकारी में यह भी सामने आया है कि मृतक युवक जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान का रिश्तेदार था,जिसकी मोत की सूचना पर वह भी जिला आस्पताल पहुचे थे। नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सूरज पिता जितेंद्र सोंधिया राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बरखेड़ा सोंधिया बीते कल सोमवार को नीमच पहुंचा था जहां उसने सुबह 10:40 पर शिव कृपा लॉज में रूम नंबर 6 बुक कराया था और आज सुबह मंगलवार को उसे रूम खाली करना था परंतु चेक आउट के समय 11:00 तक जब उक्त युवक बाहर नहीं आया तो शिव कृपा लाज के कर्मचारी गट्टू सिंह द्वारा दरवाजा खटखटाया परंतु दरवाजा नहीं खुला तो शंका के चलते लाज के कर्मचारियों ने दरवाजे के ऊपर स्थित खिड़की से झांक कर देखा तो पता चला कि उक्त युवक फांसी पर लटका हुआ है जिसकी जानकारी उसके द्वारा लाज के मालिक को दी गई जिसके बाद लाज के मालिक द्वारा उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां से शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सोपा गया है इस मामले में जीरन पुलिस के अधिकारी दीवान सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरज पिता जितेंद्र सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बरखेड़ा सोंधिया ने अज्ञात कारणों के चलते लाज के रूम नंबर 6 में अपने ही गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिसके शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया है मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है। फिलहाल सूरज की मौत का कारण अज्ञात है।