नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ज्ञान मंदिर विधि कॉलेज के समीप बुधवार को नवजात शिशु का भ्रूण मिला, जिसकी सूचना राहगीर राजेश बैरागी द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर कैंट पुलिस एवं हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर भ्रूण को परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ज्ञान मंदिर कॉलेज के समीप जो भ्रूण मिला है वह 3 से 4 माह का है, फिलहाल उक्त मामले में पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है वही मौके पर पंचनामा के दौरान कैंट पुलिस से केएस किराडे आर एस भंवर राजेश कुमार चौधरी अरुण कुमार पांडे लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे थे। और भ्रूण को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है।