logo

अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर शहर में निकला झांकियो व अखाड़ो का कारवाँ, शहर के बड़े गणपति भी आज हुवे विदा

नीमच। शहर में अनंत चतुर्दशी का पर्व गुरुवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।चतुर्दशी के पर्व पर शहर में झांकियों का कारवां निकला,जो अल सुबह तक जारी रहा। वहीं शुक्रवार को शहर की बड़ी प्रतिमाएं आर्यांस ग्रुप लावण्या ग्रुप और गणपति ग्रुप द्वारा आज बड़े ही धूमधाम के साथ विसर्जन के लिए चलदु नदी लजाई गई।अनंत चतुर्दशी के अवसर पर माधोपुरी बालाजी,गणेश मंदिर प्रायवेट बस स्टैंड,धाकड समाज महू रोड,कुचबंदिया गिहारा समाज,पंचमुखी बालाजी महू रोड शम्भू व्यायाम शाला,गुप्तेश्व महादेव चूडिगली की झांकियों का कारवां साथ में निकला।जिसमें सबसे आगे डीजे और ढोल-ढमाके बज रहें थे,उनके पीछे अखाड़े के युवा हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे।झाकियों के करवां में राधा कृष्ण,बजरंग बली,भगवान भोलेनाथ और भगवान गणेश की झांकियां आकर्षण का केंद्र थी।इसी प्रकार दूसरा जुलुस स्कीम न 09 शंभू व्यायाम से शुरू हुआ,इसमें राधा कृष्ण और भगवान गणेश की झांकियां आकर्षण का केंद्र थी।वही शंभू व्यायाम शाला के युवा एक से बढ कर एक करतब दिखाते हुए चल रहें थे। इसके पीछे चूड़ी गली गुप्तेश्वर मंदिर का अखाड़ा भी चल रहा था। जिसमें भी गणेश जी की झांकी शामिल रही, अखाड़े में सबसे आगे ढोल और डीजे पर युवा नृत्य करते हुए और हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए चल रहें थे।अनंत चतुर्दशी के जुलुस को देखने शहर सहित अंचल के कई क्षेत्रों के नागरिक भी जुटे थे।झांकियों का कारवां रात 10 बजे शुरू हुवा जो अल सुबह तक शहर में निकला।इस दौरान प्रमुख मार्गों के दोनों ओर खाद्य प्रदार्थ एव खेल खिलौने के दुकानें भी सजी थी,अनंत चतुर्दशी पर शहर में देर रात तक मेले जैसा माहौल दिखाई दिया। इस दौरान शहर में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद था।

Top