logo

दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुवा आयोजन, बेस्ट 4 खलाड़ी सहित विजेता उप विजेता टीम को किया जाएगा पुरस्कृत

नीमच। यूथ पेनल, नीमच द्वारा स्व.रोहन आर.डी.दीवान की स्मृति में ग्वालटोली स्थित लाल घाटी खेल मैदान पर दो दिवसीय 7 ए साईडर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 30 सितम्बर से किया गया।प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार दोपहर अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।इसमें नीमच की 8 टीमें एनएफए,अहीर यूनिवर्सल, सिटी इलेवन,ग्वालटोली फुटबॉल क्लब,नीमच केन्ट,ए.यूनियन,हीरोज क्लब,यूथ पेनल की टीम शामिल होंगी।प्रतियोगिता का समापन 1 अक्टूबर को फायनल मुकाबले के साथ किया जाएगा।ग्वाल टोली फुटबॉल टीम सेकेट्री लाला सफा ने जानकारी देते हुवे बताया कि स्वर्गीय रोहन आरडी दीवान की स्मृति में यूथ पैनल नीमच द्वारा विभिन्न आयोजन किए जाते हैं जिसमें इस बार नीमच की श्रेष्ठ 8 टीमों का फुटबॉल मैच आयोजन किया जा रहा है इस टूर्नामेंट में बेस्ट चार खिलाड़ियों जिसमें फॉरवर्ड, हाफ, डिफेंस एवं गोलकीपर को उमापति महादेव विकास समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा,ओर विजेता व उप विजेता टीम को आर्कषक पुरस्कार से नवाजा जाएगा,इस टूर्नामेंट में आज क्वार्टर फाइनल मैच यूथ पैनल एवं सिटी इलेवन के बीच खेला गया दूसरा मैच ग्वालटोली एवं जूनियर अहीर के बीच खेला जाएगा, तीसरा मैच एनएफए और नीमच कैंट के बीच खेला जाएगा और चौथा मैच अहीर यूनिवर्सल एवं हीरोज फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा।आज मैच के शुभारंभ अवसर पर रमेश थापा राजू सैनी, प्रमोद शर्मा, ओम दीवान, भारत सिंह, अहीर, हरगोविंद दीवान, अनिल चौरसिया मौजूद रहे।

Top