नीमच। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चलदु में बीती रात पैदल सड़क पार कर रहे 47 वर्षीय ट्रक चालक को अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी,इस घटना में ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया जिसे नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया था।जिसकी शनिवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई, इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा। जिला चिकित्सालय से मेरी जानकारी के अनुसार आरिफ पिता नाहर खान जाति मेवाती उम्र 47 वर्ष निवासी मदारपुरा मंदसौर जोकी ट्रक चालक होकर अपना ट्रक लेकर नीमच की ओर आ रहा था बीती रात ग्राम चलदु के यहां अपना ट्रक सड़क किनारे खड़ा पैदल रोड पारकर होटल की ओर जा रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक द्वारा ट्रक चालक आरिफ को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।घटना में आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया जिस एंबुलेंस की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था, जिसकी आज शनिवार को उपचार के दौरान नीमच जिला अस्पताल में मौत हो गई।मामले में पुलिस ने मृतक का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा है वही मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।