logo

सर्प दंश से मजदूर महिला की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवली देवली में खेत पर सोयाबीन काटने के दौरान एक मजदूर महिला को जहरीले सांप ने काट लिया,जिससे वह बेसुध होने लगी इसके बाद मोके पर मोजूद मजदूर साथियों द्वारा उक्त महिला को गंभीर अवस्था में तत्काल नीमच के निजी चिकित्सालय लाया गया, जहां शनिवार अल सुबह महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद महिला के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया,जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सोपा गया।नीमच जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ललिता बाई पति नितिन भील उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नुवानिया जिला रतलाम जो की नीमच जिले के ग्राम रेवली देवली में मजदूरी के कार्य पर आए हुए थे, शुक्रवार को ग्राम रेवली देवली खेत में सोयाबीन काटने के दौरान ललिता को सांप ने काट लिया था,जिस पर परिजनों द्वारा उसे निजी चिकित्सालय भर्ती किया था जहां शनिवार अल सुबह महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने म्रतक महिला का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

Top