सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा सकलेचा महाविद्यालय सिंगोली में प्राचार्य सोनिया गोसर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियों को संपादित किया गया।स्वच्छता की बात तब तक अधूरी है जब तक हम इसे कार्य के रूप में परिणत नहीं करते है,इसी भावना से प्रेरित होकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के महत्व को समझते हुएस्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता को लेकर चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने हमारा महाविद्यालय स्वच्छ महाविद्यालय बना रहे इस उद्देश्य से महाविद्यालय में सफाई का कार्य किया।इससे पहले एक कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने भारत के नव निर्माण में स्वच्छ भारत मिशन के योगदान को रेखांकित करते हुए बताया कि किस तरह से स्वच्छता के अभाव में भारतवर्ष में लाखों लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। यदि हम खुद के साथ-साथ राष्ट्र को भी स्वच्छ रखेंगे तो स्वस्थ भारत का नवनिर्माण होगा जो देश की उन्नति में चार चांद लगाएगा।गंदगी देश की तरक्की में सबसे बड़ी बाधा है हमें इस ओर सिर्फ ध्यान ही नहीं देना बल्कि स्वच्छता को अपनाकर सक्रिय सहयोग भी प्रदान करना होगा।स्वच्छता अभियान एक सरकारी योजना मात्र नहीं है,यह सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जिसे पूरा करने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है इसे कोई एक व्यक्ति पूरा नहीं कर सकता,जरूरत है सबके सहयोग की।प्रोफेसर शैलेश पहाड़े ने कहा कि भारतीय नागरिक होने का हमारा कर्तव्य है कि हमारा देश स्वस्थ रहे स्वच्छ रहे साफ सफाई को ईश्वर की भक्ति के बराबर बताते हुए साफ सफाई के कार्य को करना भारत की सबसे उत्कृष्ट सेवा बताता है।डॉक्टर भरतलाल चौहान ने कहा कि गांधीजी स्वच्छता को भारत की स्वतंत्रता से भी ज्यादा जरूरी मानते थे इसीलिए हमें पूज्य बापू के अमर संदेश को अपने जीवन में उतारकर उसे कार्य रूप में परिणत करने की आवश्यकता है।स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वच्छ परिसर अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यह गतिविधि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत संपन्न की गई।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के आसपास फैली गंदगी,प्लास्टिक,गाजरघास, कटीली झाड़ियां,छोटे-छोटे पौधे,अनावश्यक कागज,पत्थर के टुकड़े,पेड़ पौधों की सूखी टहनियों आदि को साफ किया।प्रोफेसर जावेद हुसैन कुरेशी ने अन्य सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने शरीर की साफ सफाई,मन मस्तिष्क की साफ सफाई के साथ साथ घर,परिसर गांव,गली मोहल्ले आदि को साफ रखने का संदेश दिया और गंदगी मुक्त परिसर का संकल्प लिया।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रत्येक वर्ष 100 घंटे अर्थात प्रत्येक सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान का संकल्प लिया और साथ ही यह संकल्प भी लिया कि स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया उनका हर एक कदम भारत को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करेगा।कोई जागे या ना जागे यह उसका स्वभाव है मेरा फर्ज है स्वच्छता को बनाए रखना और स्वच्छता के प्रति लोगों में जनजागृति जगाना,इसी भावना के साथ आयोजित इस साफ-सफाई अभियान में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शंभूनाथ,मोइनुद्दीन,रितुवाला, कुशल टॉक,हंसराज,गौरी ग्वाला,रमन सोनी सहित सभी स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।अंत में सभी ने राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का समापन किया।