logo

ट्रेन की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा, पुलिस जुटी जाँच में

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महावीर नगर हवाई अड्डा रोड स्थित रेलवे फाटक के समीप ट्रेक पर मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात एक 23 वर्षीय युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई,घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर मृतक के शव को एंबुलेंस की सहायता से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां बुधवार सुबह मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया है नीमच जिला चिकित्सालय से मेरी जानकारी के अनुसार अनिल पिता कैलाश मेघवाल उम्र 23 वर्ष निवासी दीवान चौक ग्वालटोली की रात 2:00 बजे के लगभग ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है  युवक ने आत्महत्या की है या वह ट्रेन की चपेट में आया है इस मामले का खुलासा अभी नहीं हो पाया है कैंट पुलिस ने मृतक का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौपा है पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Top