सिंगोली(निखिल रजनाती)।नीमच पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद सुश्री नीलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक बीएल भाबर टीम ने धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी लीलाशंकर पिता मांगीलाल जाति धाकड उम्र 47 साल निवासी ग्राम बरडावदा थाना सिंगोली के कब्जे वाली लाल रंग की हीरो कंपनी की सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल क्रमांक आरजे -06 एनएस 1077 के बाई साईड में लगे काले रंग के बैग के अंदर से मिली पारदर्शी प्लास्टिक की थैली जिसमें भरी 1.500 किलोग्राम,कीमती 1,50,000 रूपये की अवैध मादक पदार्थ अफीम मय मोटर साईकिल सहित जब्त कर आरोपी को धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीति रात्रि में थाना सिंगोली पर तैनात उनि केपी सिंह को मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार हमराह फोर्स,पंचान के घटनास्थल नीमच सिंगोली रोड, रूघनाथपुरा फन्टा सिंगोली पर नाकाबंदी करते आरोपी लीलाशंकर पिता मांगीलाल धाकड़ के कब्जे वाली लाल रंग की हीरो कंपनी की सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल क्रमांक आरजे-06-एनएस 1077 के बाई साईड में लगे काले रंग के बैग के अंदर से मिली पारदर्शी प्लास्टिक की थैली जिसमें भरी 1.500 किलोग्राम,कीमती 1,50,000 रूपये की अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सिंगोली पर अपराध कायम कर अनुसंधान में लिया गया।उपरोक्त कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट के समस्त अज्ञापक नियमों / प्रावधानों का पालन करते हुए की गई है।प्रकरण में आरोपी से जब्त अफीम की खपत/स्त्रोतों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।