logo

पूरानी रंजिश में खूनी संघर्ष: एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चढ़ाई कार, मां-बेटे की मौत, 4 घायल पीडित परिवार ने कैंट थाने के बाहर सड़क पर शव रखकर लगाया जाम


नीमच। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम तीखी रुंडी में पुरानी रंजिश के चलते बीती देर रात दो पक्षो में विवाद हो गया,जिसमें से एक पक्ष ने पहले घर में घुसकर धारदार हथियारों से वार कर कुछ लोगों को घायल कर दिया ओर उसके बाद घायलों को कार से कुचलकर मौके से फरार हो गए।इस घटना में 1 की मौके पर मोत हो गई वही 3 अन्य घायल हो गए थे जिन्हें नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो को उदयपुर रेफर किया गया था परंतु रेफर के दौरान रास्ते में ही एक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मृतक शव को पुनः नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां गुरुवार सुबह दोनों मृतकों का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया। परंतु परिजनों द्वारा दोनों मृतको के शव को कंट्रोल रूम के पास मुख्य मार्ग पर रख प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर एसडीम ममता खेड़ा तहसीलदार कैंट थाना प्रभारी सिटी थाना प्रभारी जीरन थाना प्रभारी सहित डीएसपी मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की समझाईश बाद जाम खुलवाया गया।
यह है मामला
उक्त मामले में परिजन अभय नाथ और मेवा बाई नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने विवाद के चलते बीती रात नारू नाथ, सरपंच मोहन नाथ, सुखनाथ एवं दुर्गेश नाथ और उनके अन्य 10 से 12 साथी हथियार लेकर घर मे गुस गए ओर पट्टू बाई पति नारायण नाथ उम्र 35 वर्ष,रोडू नाथ पिता गंगाराम नाथ उम्र 60 वर्ष,करण नाथ पिता अमरनाथ उम्र 22 वर्ष,पवन बाई पति रोडू नाथ उम्र 53 वर्ष पर जानलेवा हमला कर दिया, जैसे ही यह लोग बचने के लिए भागने लगे तो इन लोगों को कर से कुचल दिया और सभी लोग मौके से भाग गए। इस घटना में पट्टू बाई की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उदयपुर रेफर के दौरान रोडू नाथ की मार्ग में ही मौत हो गई।  घटना में करण नाथ और पवन बाई घायल है जिसमें से पवन बाई का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है ओर करण नाथ को उदयपुर भर्ती किया गया है। परिजनों ने मांग की है कि उपरोक्त दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए एवं उनके मकानों को भी तोड़ा जाए। इस मांग को लेकर परिजनों ने कंट्रोल रूम के समीप मुख्य मार्ग पर करीब 2 घंटे जाम लगाया था जिस पर अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम खोला गया है। एसडीम ममता खेडें ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हुआ है इस घटनाक्रम में दो लोगों की मौत हो गई है इस मामले में पुलिस अपनी ओर से छानबीन कर रही है किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। बतादे के बीती रात उक्त घटना के बाद मृतक एवं घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां मृतक वह घायलों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था गंगा में की सूचना पर एसपी अमित कुमार ओला निधि जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने घायलों के परिजनों से चर्चा की जिसमें परिजनों ने  उपरोक्त दोषियों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या के आरोप लगाए थे। इस पर एसपी ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया था।एसपी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मामला गंभीर है प्रत्येक बिंदु पर जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Top