सिंगोली(निखिल रजनाती)।05 अक्टूबर गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में स्थित डोम में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने राजस्व विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिंगोली तहसील क्षेत्र के 441 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के पट्टों का वितरण किया।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कन्या पूजन कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन(भायाजी बगड़ा),अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष जीवन बलाई,पार्षद सुनील सोनी,भाजपा नेता राजकुमार मेहता,अनुविभागीय अधिकारी जावद एवं सिंगोली तहसीलदार विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा ने कहा कि हमारी सरकार ने हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है।आज हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर है।भाजपा की सरकार ने बिजली,सड़क,पानी,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है।आने वाले समय में शिक्षा का डिजिटलीकरण जावद क्षैत्र देश में मिसाल बनेगा।हमारी सरकार ने किसानों,मजदूरों,गरीबों, व्यापारियों के लिए योजनाएं बनाई जिससे सभी लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है।मंत्री सकलेचा ने 15 माह की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किस तरह पैसों का रोना रोकर प्रदेश में गरीब हितग्राहियों के लिए चलाई गई योजनाओं को बंद किया गया यहाँ तक कि मरने के बाद हितग्राही को मिलने वाली अंत्येष्टि सहायता को भी नहीं बक्शते हुए गरीबो के हितों पर जमकर कुठाराघात किया गया।आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गरीबों को अपने आवास का अधिकार देने के लिए पूरे प्रदेश में जगह-जगह पट्टों का वितरण कर रहे हैं और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाली राशियों का सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं।मंत्री सकलेचा ने कहा कि जल्द ही हम किसानों को खेती के लिए खेतों तक पानी उपलब्ध कराएंगे जिससे किसानों की आमदनी में दोगुनी होगी और वह अपनी जमीन से भरपूर कृषि उपज भी ले सकेगा।किसान को किसी पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न योजना में हितलाभ प्राप्त करने वाले हितग्राही महिलाएं और नागरिकगण,राजस्व,परिषद एवं महिला बाल विकास के कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जोशी ने किया।