logo

बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, घटना में एक की मौत दो गंभीर घायल, जिला अस्पताल किया भर्ती, उपचार जारी

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनिया तेलनखेड़ी मार्ग पर शुक्रवार दोपहर पिकअप वाहन और बाइक सवार की जोरदार भिड़ंत हो गई, इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं बाइक पर बैठी दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद वाहन चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतक एवं घायलों को तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां मृतक के शव को पीएम रूम में रखवाया गया है ओर घायलों का नीमच जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कारू लाल पिता केसु राम उम्र 70 वर्ष,उषा पिता कनीराम उम्र 50 वर्ष, मुन्नी बाई पति कारू लाल उम्र 65 वर्ष जाति मेघवाल सभी निवासी ग्राम अचारी राजस्थान अपनी बाइक पर सवार होकर निंबाहेड़ा से अपने निवास ग्राम अचारी आ रहे थे तभी दोपहर 2:00 बजे के लगभग ग्राम अरनिया तेलन खेड़ी मार्ग पर एक पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी घटना में करू लाल की मौके पर मौत हो गई वही मुन्नीबाई और उषा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई।जिनका नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है उक्त मामले में पुलिस द्वरा मर्ग कायम कर मृतक के शव का परीक्षण करवाया जा रहा है व आगे की जांच प्रारंभ की गई है।

Top