logo

सरवानिया महाराज में चोरों के हौसले बुलंद, कटर से एटीएम काटकर लाखो की चोरी, एसपी व एडिशनल एसपी घटना स्थल पर, जांच शुरू...

नीमच। सरवानिया महाराज :- पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवालिया निशान शुरू हो गए हैं जहां एक और पुलिस लगातार रात में गश्त करने का दावा करती है वही चोरों के द्वारा एटीएम मशीन तोड़कर रुपए चुराने का प्रयास करना एक बड़ा सवाल है नगर के जावी रोड स्थित भादवामाताजी गेट के पास बीती रात एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन से अज्ञात चोरों ने तोड़फोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसकी सूचना सुबह पुलिस चौकी पर दी गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शनिवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने भादवामाता गेट के पास स्थित एसबीआई एटीएम का शटर तोड़कर अंदर लगी मशीन में तोड़फोड़ और गेस कट्टर से मशीन को काटकर अंदर पड़ा सारा केश चुरा लिया। जिसकी सूचना आज सुबह बैंक मैनेजर और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की। सरवानिया चोकी क्षेत्र में बीते 6 महीने के दौरान चोरों ने चोरी की कई वारदातो को अंजाम दिया है। जिसमे बाइक चोरी, मन्दिर चोरी, मकान की चोरी समेत कई घटना हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस अभी तक किसी घटना का खुलासा नहीं कर पाई। वही बताया जा रहा है कि एटीएम में पैसे भी कल ही डाले गए थे जिससे अंदाजा लगया जा सकता है। कि पैसे अच्छे खासे हो सकते है। वही एसपी अमित कुमार तोलानी, एडिशनल एसपी नवल कुमार सिसोदिया, एसडीओपी निलेश्वरी डाबर सरवानिया चोकी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुचे। इस दौरान एसपी अमित कुमार तोलानी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सरवानिया जावी रोड पर एसबीआई के एटीएम में रात की 3:30 के लगभग अज्ञात लोगों ने मशीन को कट करके एटीएम मशीन से पैसे निकाल लिए है, जिसकी जांच जारी है, कैमरे चेक किये जा रहे है, वही बैंक मैनेजर को भी बुलाया गया जिसमे FIR नोट की जाए, वही पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं चाहे मोरवन में हो या फिर अन्य थाने में हो उनकी भी फाइलें निकाल कर देखा जाएगा की आरोपी वही तो नही है।

Top