logo

स्व सहायता समूह की महिला दीदियों को मिली आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस की सौगात

नीमच।स्व सहायता समूह की महिला दीदियों को दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रो से जिले के कार्यक्रमो में लाने व लेजाने के लिए मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला पंचायत व जनपद पंचायत के माध्यम से नीमच ब्लॉक को आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस वाहन उपलब्ध कराया गया है जिसका शुभारंभ नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद द्वारा किया गया। ब्लॉक मैनेजर राजेंद्र कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के माध्यम से नीमच ब्लॉक मैं गठित स्व सहायता समूह की महिला दीदियों को जिला स्तर पर होने वाली बैठकों व कार्यक्रमो में लाने ले जाने के लिए आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस वाहन का शुभारंभ आज किया गया है स्व सहायता समूह की महिला दीदियों को जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आना पड़ता था जिसके लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है काफी लंबे समय तक बसों का इंतजार और स्वयं के वाहन से वे समाय पर कार्यक्रमों में नहीं पहुंच पाती थी उनकी समस्याओं को देखते हुए आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस चलाया गया है नीमच जिले में 3 ब्लॉक है जिसमें जावद मनासा और नीमच शामिल है पहले चरण में आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस नीमच ब्लॉक को प्राप्त हुआ है अन्य ब्लॉक के लिए भी प्रक्रिया जारी है जल्द ही अन्य ब्लॉक को आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस वाहन उपलब्ध हो जाएंगे ताकि स्व सहायता समूह की महिलाओं को आने जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

 

Top