नीमच। श्री नानी बाई का मायरा उत्सव समिति के तत्वाधान में नव वर्ष के उपलक्ष में एक श्याम बाबा खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान में किया गया। भजन संध्या को लेकर बाबा श्याम का भव्य दरबार मकराना के महल की तर्ज पर दिल्ली और कोलकाता के कलाकारों द्वारा सजाया गया था जिस पर आकर्षक दूधिया रोशनी की गई थी कार्यक्रम में बाबा श्याम का दरबार आकर्षण का केंद्र बना रहा,आलम यह था कि बाबा की एक झलक पाने के लिए भजन संध्या में उपस्थित प्रत्येक श्रद्धालु बेताब नजर आया, भजन संध्या में नीमच मंदसौर चित्तौड़गढ़ उदयपुर रतलाम इंदौर के श्याम भक्त पहुंचे थे।कोरोना के मद्देनजर भजन संध्या तय समय शाम 6:00 बजे बाबा श्याम की महा आरती के बाद आरंभ की गई ,भजन संध्या में सबसे पहले स्थानीय गायक कलाकार अशरफ भाई द्वारा गणपति वंदना की प्रस्तुति देखकर भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सावन नागदा एवं साक्षी अग्रवाल कानपुर के कलाकार शुभम वर्मा ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी। लगभग 8:30 बजे मशहूर भजन गायिका गीता बेन रेबारी शाही अंदाज में मंच पर पहुंची और गीताबेन रेबारी ने बाबा श्याम की शान में हिंदी और गुजराती में अनेक भजन की प्रस्तुतियां दी । इसके बाद भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ ने भी बाबा श्याम की भजनों की प्रस्तुतियां दी। विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में काबीना मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सांसद सुधीर गुप्ता विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार पूर्व नप अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त हजारों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद थे जिन्होंने कड़कड़ाती ठंड में भजन संध्या का आनंद लिया।