logo

अज्ञात कारणों के चलते 28 वर्षीय नव विवाहिता महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जाँच में

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली रामावतार कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय नव विवाहिता महिला ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार सुबह अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।महिला द्वारा आत्महत्या की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजन उसे तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में बघाना पुलिस के जांच अधिकारी एसएस चुंडावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते नव विवाहिता 28 वर्षीय महिला प्रीति पति कौशल जाट निवासी रामावतार कॉलोनी ने मंगलवार सुबह 10:30 बजे के लगभग अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है जिसे परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे म्रत घोषित किया है मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण राजपत्रित अधिकारी तहसीलदार द्वारा मामले में पंचनामा व अन्य घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है और साक्ष एकत्रित किए जा रहे हैं प्रथम दृस्टिया मामला पारिवारिक विवाद का ही प्रकाश में आया है महिला का पति कौशल अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और महिला अपनी सास देवर व देवरानी ओर दो बच्चों के साथ नीमच राम अवतार कॉलोनी में ही निवास करती है सुबह उसकी सास से उसकी कुछ बोलचाल हो गई थी,उसके बाद उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली,महिला के विवाह को लगभग 7 से 8 वर्ष हो चुके हैं उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है महिला के पति के आने के बाद शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौप जाएगा।

Top