logo

महाविद्यालय में किया पुस्तकालय क्लब का गठन

सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में पुस्तकालय क्लब का गठन किया गया जिसमें विभिन्न छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर प्राचार्य दिनेशचंद्र सालवी द्वारा समाचार पत्र विभाग का अनावरण किया गया।इस दौरान महाविद्यालय के परमलाल अहिरवार,डॉ भरतलाल चौहान,शैलेश पहाड़े,जयसिंह यादव,जावेद हुसैन कुरेशी,डॉक्टर हरिप्रकाश मिश्रा,विजयकुमार टॉक,गुणवाला पाराशर एवं विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।क्लब में सदस्य के रूप में अरमान मोहम्मद,चुनचुन धारवाल,यासमीन,मुस्तफा हुसैन,संजू धाकड़,वंदना जैन,जमना बलाई बीए प्रथम वर्ष गौरी ग्वाला,प्रदीप सेन,कुशाल टांक,रमन सोनी,मोइन खान राजनंदनी,मनीषा,बीए द्वितीय वर्ष आंचल बैरागी,सिया बघेरवाल,राजन बैरागी बीए तृतीय वर्ष उपस्थित रहे।इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन हेतु सभी की सहमति बनी।साप्ताहिक प्रश्न मंच का आयोजन,छात्र-छात्राओं हेतु ई लाइब्रेरी की सुविधा,दैनिक समाचार पत्रों के अवलोकन हेतु पटल की स्थापना की जाएगी।

Top