सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं पुस्तकालय क्लब के संयुक्तमंच के अंतर्गत प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें विभिन्न छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्राचार्य दिनेशचंद्र सालवी की अध्यक्षता में प्रश्नमंच प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें निर्णायक के रूप में जावेद हुसैन कुरैशी,डॉक्टर हरिप्रकाश मिश्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा उपस्थित रहे।इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री परमलाल अहिरवार,डॉ भरतलाल चौहान,शैलेश पहाड़े,जयसिंह यादव,जावेद हुसैन कुरेशी,डॉक्टर हरिप्रकाश मिश्रा,विजयकुमार टॉक,गुणवाला पाराशर एवं विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में अरमान मोहम्मद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, संजू धाकड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा क्लब में सदस्य के रूप में अरमान मोहम्मद, चुनचुन धारवाल, यासमीन, मुस्तफा हुसैन, संजू धाकड़, वंदना जैन,जमना बलाई बीए प्रथम वर्ष,गौरी ग्वाला,प्रदीप सेन, कुशाल टांक, रमन सोनी, मोइन खान,राजनंदनी, मनीषा बीए द्वितीय वर्ष आंचल बैरागी,सिया बघेरवाल,राजन बैरागी बी ए तृतीय वर्ष उपस्थित रहे।इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता हेतु महाविद्यालय में निर्मित अमृत वाटिका में साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।