नीमच। रविवार से शहर सहित अंचल में शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हुई है इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर शुभ मुहूर्त में माता की प्रतिमाएं स्थापित की गई है वहीं देर शाम आरती के पश्चात गरबा नृत्य भी प्रारंभ किए जाएंगे, शहर में विकास नगर हुडको कॉलोनी,जवाहर नगर इंदिरा नगर टीचर कॉलोनी नीमच सिटी वात्सल्य भवन महेश्वरी भवन बघाना इंद्रा नगर ग्वाल टोली सहित अन्य स्थानो पर आज से घट स्थापन के बाद देर श्याम से डांडिया गरबा रास के आयोजन किये जाएंगे, ज्योतिषाचार्य पं. शंकर शास्त्री ने आश्विन शुक्ल पक्ष की आगामी तिथियों एवं त्यौहारों की जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि आज रविवार से प्रारंभ हो गई है, जिसमे घट स्थापना के शुभ मुहूर्त. प्रातः 5 से 6.15 बजे के मध्य (ब्रह्ममुहूर्त),8.01 से 9.23 बजे तक (चंचल वेला),9.28 से 11.01 तक (लाभ वेला), 11.01 से 12.28 तक (अमृत वेला),11.49 से 12.36 तक (अभिजीत वेला), दोप. 01.40 से 03.07 बजे तक(शुभ वेला), सायं 06.07 से 10.47 बजे के मध्य (शुभ, अमृत एवं चंचल वेला) इस मध्य में घट स्थापना शुभ रहेगी।इसी प्रकार दुर्गाष्टमी 22 अक्टूबर रविवार को रहेगी -दुर्गाष्टमी के शुभ मुहूर्त प्रातः 5 से 6.10 बजेके मध्य (ब्रह्म मुहूर्त), 8.01 से 9.28 तक (चंचल वेला), 9.28 से 11.01 बजे तक (लाभ वेला),11.01 से 12.28 तक (अमृत वेला), 11.49 से 12.36 तक (अभिजीत वेला), दोप.01.40 से 3.07 तक (शुभ वेला), सायं 8.07 से 10.47 के मध्य (शुभ, अमृत एवं चंचल वेला)।दुर्गानवमी 23 सोमवार को रहेगी- जिसका शुभ मुहूर्त प्रातः 06.28 से 7.054 तक रहेगा। यहा होंगे गरबा आयोजन रोटरी डायमंड द्वारा नीमच शहर में वात्सल्य भवन परिसर में भव्य डाँडिया का आयोजन 15 से 23 अक्टूबर तक किया जाएगा।अध्यक्ष गौरव पाराशर सचिव सौरभ शर्मा कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल व डांडिया संयोजक हेमन्त भण्डारी ने बताया कि अविनाश ग्रुप प्रजेंट्स द्वारा डायमंडरोटरी डांडिया नीमच शहर का एकमात्र भव्य डाँडिया है। जिसमें माताजी की विशाल प्रतिमा,पारम्परिक वेश भूषा में विभिन्न ग्रुपो द्वरा डांडिया रास हेतु विशाल आकर्षक पांडाल,डेकोरेशन,दर्शकों के बैठने हेतु उचित व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि को लेकर बाउंसर व वालिइंटर,बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी एवं खान पान की स्टॉल आकर्षक का केंद्र रहेगी। माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा माहेश्वरी समाज नीमच के तत्वाधान में रविवार से नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना माहेश्वरी भवन ग्राउंड में शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजा अर्चना कर की गई साथ ही 9 दिवसीय वैश्य डांडिया गरबा उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा,प्रतिदिन श्याम 7:30 बजे पूजा अर्चना कर रात 8:00 से 10:00 बजे तक आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए गरबा डांडिया उत्सव का आयोजन किया जाएगा।माहेश्वरी भवन में आयोजित वैश्य डांडिया उत्सव 9 दिवसीय आयोजन में भव्य आकर्षक विशाल माताजी का पांडाल,आकर्षक लाइट ,डीजे साउंड,विभिन्न पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न ग्रुप फूलों गुब्बारो की भव्य सजावट, माताजी को 56 भोग,अष्टमी पर कन्या पूजन एवं महाआरती के साथ गरबा नृत्य 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगा। विकास नगर नवदुर्गा गरबा उत्सव समिति के संस्थापक संयोजक प्रदीप वर्मा,समिति के प्रवक्ता राकेश वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि विकास नगर दुर्गा वाटिका में 26 वां गरबा उत्सव के अंतर्गत रविवार को माताजी का चल समारोह प्रातः 9:30 बजे विकास नगर स्थित नर्मदेश्वरमहादेव मंदिर से निकाला गया।चल समारोह कॉलोनी में घूमते हुए प्रातः11 बजे दुर्गा वाटिका मंदिर परिसर में पहुचा जहा पंडित राकेश शास्त्री द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारणों से माताजी की घट स्थापना की गई,रात्रि 8 बजे माताजी की आरती प्रारंभ कर बालक-बालिकाओं द्वारा आकर्षक गरबा की प्रस्तुति दी जाएगी। क्षत्रिय मराठा समाज, नीमच द्वारा इस बार नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसको लेकर समाज के एलआईसी रोड स्थित माँ तुलजा भवानी मंदिर पर माता की प्रतिमा का दिव्य और आलौकिक श्रृंगार किया गया है, साथ ही मंदिर को भी आकर्षक विद्युत साज-सज्जा कर सजाया गया है।मराठा समाज के अध्यक्ष रूपेश जाधव ने बताया कि आज प्रातः 9 बजे मंदिर पर विधिवत रूप से घट स्थापना की गई है,साथ ही साथ 23 अक्टूबर को सायं 4 बजे मंदिर पर नवमी का हवन आयोजित होगा।इसके अलावा पहली बार मराठा समाज द्वारा समाज के श्री शिवाजी हाल में 20,21,22 तारीख को तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन रात्रि 8 से 10 बजे तक होगा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सेवा प्रकल्प स्थल गौ-धाम पर मातृशक्ति और बहनों के लिए भव्य गरबा भक्ति आयोजन आज से शुरू किया गया है।जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि स्थानीय केंद्रीय विद्यालय के समीप स्थित गौ धाम पर मातृशक्ति और बहनों के लिए भव्य गरबा भक्ति आयोजन पंडाल सुसज्जित किया गया है। शहर सहित अंचल के किसी भी क्षेत्र की माताएं- बहनें आकर गरबा भक्ति आराधना कर सकती है। गरबा आयोजन स्थल पर गरबा भक्ति आराधना केवल मातृशक्ति और बहनें ही कर सकेंगी,पुरुषों के लिए गरबा खेलना प्रतिबंधित रहेगा।पारंपरिक वेशभूषा में माताएं-बहनें रोजाना शाम 7:30 बजे से गरबा आराधना कर सकती है। इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न स्थानो पर विभिन्न सामाजिक संगठन और संस्थाओं द्वारा गरबा पंडाल बनाए गए हैं जहां बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में गरबा की प्रस्तुतियां व माता की आराधना नो दिन तक की जाएगी वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मुस्तेद है पुलिस अधीक्षक द्वारा भी अलग-अलग गरबा पंडाल पर पुलिस व्यवस्था की गई है।