logo

एसडीपीआई नीमच जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी, जिला कमेटी ने प्रस्ताव प्रदेश प्रभारी को सौंपा

नीमच। आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI) नीमच, मनासा, और जावद विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी। इस आशय का एक प्रस्ताव ज़िला कमेटी ने पिछले दिनों पारित किया था। प्रस्ताव में नीमच विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के ज़िला अध्यक्ष इमरान हुसैन (सोनी), और मनासा सीट से ज़ाकिर हुसैन को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया। जावद विधानसभा सीट से शमशाद अली का नाम प्रस्तावित है।उक्त प्रस्ताव 14 अक्टूबर 2023 को संपन्न प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष शमशाद अली व जिला अध्यक्ष इमरान सोनी ने प्रदेश प्रभारी डॉक्टर निज़ामुद्दीन को सौंपा। जिस पर केंद्रीय नेतृत्व अगले सप्ताह अपना फैसला करेगा, प्रदेश कार्यकारिणी ने उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उक्त जानकारी पार्टी जिला महासचिव व पार्षद जाफर शाह ने दी।

Top