नीमच। मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव की प्रकिया शुरू हो चुकी है , कांग्रेस कार्यालय नीमच में सदस्यता एवं चुनावो के नियमो के विषय मे चुनाव के उज्जैन संभाग प्रभारी लक्ष्मण सिंह सांखला ने कार्यकर्ताओ को जानकारी देते हुवे बताया कि मध्य प्रदेश के युवा कोंग्रेस चुनाव में इस बार डिजिटल प्रक्रिया अपनाई जा रही है। युवाओं से कांग्रेस संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। चुनाव में मतदाता पहचान पत्र की आईडी ही मान्य होगी। चुनाव में चुनाव प्रत्याशी को अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग व महिला का आरक्षण प्राप्त होगा , युवा कांग्रेस चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। विभिन्न पदों के दावेदार 27 अप्रेल से 6 मई तक आवेदन फॉर्म भर सकता है इसके बाद 16 मई से सदस्यता एवं मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । प्रत्येक कार्यकर्ता को मतदान के लिए पहले सदस्य बनना होगा सदस्य बनने के बाद चुनाव लड़ने व ऑनलाइन मतदान करने का अधिकार मिल जाएगा।सदस्य बनने के लिए अपने दस्तावेज़ और फ़ोटो भी ऑनलाइन सबमिट करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन की जांच की जाएगी। चुनाव में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी या प्रत्याशी किसी भी कांग्रेस संगठन के नेता का फोटो अपने समाचार विज्ञापन या पत्रक में प्रकाशित नहीं करेंगे। केवल स्वयं का फोटो ही प्रकाशित करेंगे। चुनाव में कोई भी प्रत्याशी अपराधी नहीं होना चाहिए , क्रिमिनल केस होने पर चुनाव लड़ने का अधिकार नही होगा।जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि सदस्य बनने के बाद एक कार्यकर्ता 6 पदों के लिए मतदान करेगा जिसमें जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष ,प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव सहित 6 पदों के लिए मतदान का अधिकार प्राप्त होगा।इस अवसर पर युथ कांग्रेस के सदस्यता के पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर में ज्वाइन एमपी युथ कांग्रेस ,युवा कांग्रेस के सदस्य बनो अभियान और युवा कांग्रेस के एप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदर्शित की गई है इसमें नेता बनो नेता चुनो, जन नेता राहुल गांधी के साथ चलो का संदेश भी प्रसारित किया गया है। गांधी भवन सभागार में उपस्थित यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में सदस्यता अभियान नामांकन तिथि जिला ब्लाक प्रदेश के चुनाव की प्रक्रिया ऑनलाइन करवाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ , जिलाउपाध्यक्ष वैभव अहीर , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेश यादव , मनु बना बांगरेड , राहुल जैन , धर्मेन्द्र परिहार , राहुल अहिरब, हबीब राही , नितेश यादव , लोकेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।