सिंगोली।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में विभिन्न शासकीय निगम मंडल और बोर्डों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के 25 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की है।इन नियुक्तियों में केश शिल्पी बोर्ड को शामिल नहीं किए जाने से सेन समाज में खासी नाराजगी है जिसे लेकर नीमच जिला सेन समाज अध्यक्ष दीपक गेहलोत मनासा ने मध्यप्रदेश व राजस्थान की सरहद पर स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिलस्वां महादेव के सेन समाज धर्मशाला परिसर में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में समाजजनों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।श्री गहलोत ने कहा कि जिला सेन समाज मुख्यमंत्री को याद दिलाना चाहती है कि विगत 10 मार्च 2021 को इंदौर के चाणक्यपुरी चौराहे पर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित की जा रही संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की प्रतिमा और छतरी के भूमि पूजन कार्यक्रम में सेन समाज को सम्बोधित करते हुए केश शिल्पी बोर्ड के गठन की घोषणा उन्होंने ही की थी।शिवराज सरकार पहले भी 2013 एवं 2018 में केश शिल्पी बोर्ड का गठन कर चुकी है।सरकार को अविलंब केश शिल्पी बोर्ड का गठन करना चाहिये बोर्ड गठन की देरी से समाज की उपेक्षा हो रही है।श्री गेहलोत ने स्नेह मिलन समारोह में सर्व प्रथम वयोवृद्ध समाजसेवी स्वर्गीय रामनारायण सेन का कोरोनाकाल में विगत 13 मई 2021 को निधन होने पर जिला सेन समान द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि व श्रद्धा शोक सुमन अर्पित कर समाज में उनके द्वारा किये ऐतिहासिक कार्यो को याद किया।स्नेह मिलन समारोह के दौरान युवा जिला सेन समाज अध्यक्ष भरतकुमार सिसोदिया दड़ौली ने नववर्ष शुभकामना देते हुए कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से खत्म कर उक्त कुप्रथा पर होने वाले खर्च को समाज के नोनिहालों व युवाओं की शिक्षा पर खर्च करना चाहिए।स्नेह मिलन समारोह के स्वागत भाषण में तिलस्वां धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष रमेशचन्द्र सेन ने उपस्थित समाजजनों से नववर्ष का राम राम नाम का उच्चारण करते हुए समाजजनों का अभिनन्दन स्वागत सत्कार किया।धर्मशाला अध्यक्ष श्री सेन ने बताया कि समाज में एकता बनाये रखना यह हमारी पहली प्राथमिकता है और हमेशा रहेगी।इस दौरान तिलस्वां धर्मशाला की वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा भी रखा गया।स्नेह मिलन समारोह में विभिन्न जिलों के भामाशाहों सहित मांडलगढ़ क्षैत्र के विधायक गोपाल खण्डेलवाल,पूर्व विधायक विवेककुमार धाकड़,सिंगोली तहसीलदार देवेंद्र कछावा,थाना प्रभारी आर सी दांगी ने भी समाजजनों को सम्बोधित किया।समारोह में रतलाम मंदसौर ,नीमच,मनासा,कोटा,बूंदी,झालावाड़,रामगंज मंडी,मोड़क,चेचट,भीलवाड़ा,चित्तौड़,उदयपुर,छोटी सादड़ी,गंगा नगर,वल्लभ नगर ,भींडर,राष्मी,बेगूँ,रावतभाटा सिंगोली से बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद धारीवाल ने किया एवं आभार कार्यकारी देश पंचायत अध्यक्ष मोहनलाल सेन प्रतापपुरा ने व्यक्त किया।