logo

अज्ञात वाहन की टक्कर से 45 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा, पुलिस जुटी जाँच में

नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हनुमंतिया निवासी 45 वर्षीय युवक को अज्ञातवाहन चालक ने टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर घायल हो गया जिसे मानसा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को नीमच के निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई,जिसके बाद परिजन मृतक के शव को लेकर नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां कैंट पुलिस ने मृतक का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार तूफान सिंह पिता रंगलाल कालबेलिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम हनुमंत्या बीती रात अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उक्त बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, घटना में तूफान सिंह गंभीर घायल हो गया जिसे पहले मनासा शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच के निजी चिकित्सालय भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया, इसके बाद परिजन मृतक के शव को लेकर नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे थे जहां कैंट पुलिस मृतक के शव का परीक्षण कर जीरो पर कार्य में करते हुए शव परिजनों को सोपा है वही उक्त घटना में आगे की जांच कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा की जा रही है।

Top