logo

दशहरे पर होगा 41 फ़ीट रावण के पुतले का दहन, इस बार पलक झपकाने के साथ ही हाथ पैर भी हिलाएगा रावण, 40 वर्षो से मुस्लिम परिवार द्वारा किया जाता रहा है पुतलो का निर्माण

नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशहरे के अवसर पर दशहरा मैदान में दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में दशहरा उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा,इसको लेकर रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलो का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है इस वर्ष 41 फीट का रावण और 31-31 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का निर्माण किया जा रहा है।यही नही इस बार रावण पलक झपकाने के साथ ही हाथ पैर भी हिलाएगा। पुतला निर्माण कारीगर अजहर हुसैन पिता उमर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दशहरा उत्सव समिति द्वारा दशहरा मैदान में दशहरे पर रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलो का दहन किया जा रहा है जिसको लेकर हमारे द्वारा 41 फीट के रावण और 31-31 फीट के दो पुतले मेघनाथ और कुंभकरण का निर्माण कार्य किया जा रहा है अजर हुसैन ने बताया कि इस कार्य में उनके परिवार के लगभग 20 से 25 सदस्य लगे हुए हैं और उनके परिवार द्वारा रावण के पुतलो का निर्माण विगत 40 वर्षों से अधिक समय से किया जा रहा है विगत 5 दिनों से शहर के टाउन हॉल परिसर में रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है जो दशहरे के एक दिन पूर्व पूर्ण हो जाएगा।

Top