logo

सिटी पुलिस ने 02 आरोपीयो को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार, एक देशी कट्टा 15 बोर मय एक राउण्ड तथा एक देशी पिस्टल मय 25 राउन्ड जप्त

नीमच।अवैध हथियारो की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी व नवल सिह सिसोदिया व नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते के निर्देशन एवं थाना नीमच सिटी थाना प्रभारी योगेन्द्र सिह सिसोदिया के नेतृत्व में लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में दिनांक 17.10.2023 को प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान को गोपनिय सूचना प्राप्त होने पर आरोपी अंकित उर्फ मोन्टी पिता राधेश्याम भांभी उम्र 31 साल निवासी संजय कालोनी चर्च के पास भीलवाडा थाना सुभाष नगर भीलवाडा के कब्जे से एक देशी कट्टा 15 बोर मय एक कारतुस तथा नदीम उर्फ गोलु पिता वहीद उर्फ पप्पु खान उम्र 26 साल निवासी जवाहर नगर शिवजी के मंदीर के पास भीलवाडा थाना प्रतापनगर के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 25 राउण्ड तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया। उक्त आरोपीयो से जप्त शुदा देशी कट्टा,देशी पिस्टल तथा कारतुस किससे प्राप्त किये गये के सम्बन्ध मे पुछताछ जारी है।इस कार्यवाही में, उनि आई. के. तिवारी, उनि जयदीप राठौर प्रआर नीरज प्रधान,प्रआर अजीत सिह,प्रआर अनिल तोमर, प्रआर प्रदीप शिन्दे(सायबर सेल) आर.लक्की शुक्ला, आर.अशोक पंवार,आर. कुलदिप सिह (सायबर सेल) तथा सैनिक विरेन्द्र चौधरी थाना नीमच सिटी की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Top