नीमच। 67 वी शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मैदान परिसर में तीनों ब्लॉक नीमच जावद मनासा की 14-17 वर्ष लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसमें सभी ब्लॉकों की दो-दो टीमों में 16-16 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।प्रतियोगिता संयोजक भारत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 67वीं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को जिला स्तरीय 14 -17 वर्ष लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है बीते कल तहसील स्तरीय प्रतियोगिता नीमच के इसी मैदान में आयोजित की गई थी।जिसमें नीमच दल का गठन हुआ था इसी प्रकार जावद और मानसा ब्लॉक मे भी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी और आज तीनों ब्लॉक की टीमों का चयन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय व अन्य की उपस्थिति में किया गया। पहला मैच जावद और मानस के बीच संपन्न हुआ जिसमें मानस की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कराई। दोपहर में 17 वर्ष का जावद व मानस के बीच टूर्नामेंट चल रहा है ओर फाइनल मुकाबला 14 वर्ष नीमच व मानस के बीच होगा,इसी प्रकार 17 वर्ष की टीम के फाइनल मुकाबले भी आज ही के दिन आयोजित किए जाएंगे, जो टीम विजय होगी वह आगामी 20 तारीख को शाजापुर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। नीमच जावद मानस तीनों ब्लॉक की दो-दो टीमों के 16-16 खिलाड़ी और उनके कोच मैनेजर आज यहां प्रतियोगिता में भाग लेने उपस्थित हुए हैं।